January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित

हरिद्वार/कोटा , 25-1-2026 : सांस्कृतिक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय और उल्लेखनीय योगदान देने के लिए हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा सम्पादक नवल टाइम्स न्यूज को गायत्री परिवार कोटा द्वारा मिला सम्मान।

अखिल भारतीय विमर्श सदस्य संस्कार भारती, महामंत्री संस्कार भारती कोटा महानगर के मीडिया समन्वयक गायत्री परिवार कोटा द्वारा  सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक राष्ट्रीय हित युवा अभ्युदय के समाचारों समीक्षाओं के निःस्वार्थ प्रकाशन व लेखन के लिए नवल टाइम्स न्यूज के सम्पादक संजीव शर्मा को सम्मानित किया।

कोटा के कला-संस्कृति मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि सामाजिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक पत्रकारिता के क्षेत्र में सदैव सक्रिय श्री संजीव शर्मा सम्पादक नवल टाइम्स न्यूज हरिद्वार को कोटा राजस्थान में शांतिकुंज हरिद्वार की पवित्र ज्योति कलश यात्रा एवं 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ समारोह,   हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति कोटा, संस्कार भारती कोटा के राष्ट्रहित समाचारों के लेखन, प्रकाशन एवं प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।

ये अभिनंदन पत्र संस्कार भारती कोटा महानगर के महामंत्री एवं  मीडिया समन्वयक गायत्री परिवार कोटा के श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना ने हरिद्वार पहुंच संजीव शर्मा को प्रदान किये।

इस अवसर पर महानगर सम्पर्क प्रमुख डॉ0 नारायण हेडा व्यवस्थापक वेदमाता गायत्री ट्रस्ट गायत्री शक्तिपीठ कोटा के व्यवस्थापक प्रभा शंकर दुबे , विश्व गुजराती समाज अध्यक्ष श्री जीडी पटेल संयोजक हेमराज पांचाल, संस्कार भारती अध्यक्ष हरिहर बाबा, कला श्रेणी प्रमुख मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार सक्सेना शास्त्रीय गायिका मंचीय कला प्रमुख डॉ 0 संगीता सक्सेना सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ने संजीव शर्मा को बधाई दी।

About The Author

You may have missed