देवेंद्र सक्सेना,कोटा : गायत्री शक्तिपीठ कोटा द्वारा श्री अनुराग भार्गव , नगर निगम के कमिश्नर के स्वनिवास पर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया।आयुक्त साहब ने सहपरिवार यज्ञ किया ।
गायत्री यज्ञ को श्री प्रभाशंकर दुबे सह व्यवस्थापक के मार्गदर्शन में श्री रामभरोस शर्मा व श्री रघुवीर मालवीया ने पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराया। यह आयोजन न केवल घर परिवार के लिए पवित्र और शांतिपूर्ण था, बल्कि यह परिवार एवं आस पडौस के एक प्रेरणादायक कार्यक्रम था।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य श्री राम शर्मा जी द्वारा रचित अनमोल साहित्य ,शांतिकुंज कलेन्डर ,चित्र गौसमिधा छोटा हवन कुण्ड भेट किया तथा पूजन कक्ष मे देव स्थापना की स्थापना करवायी।
इस अवसर पर सी पी विजय, डॉ0 हेमलता गांधी, हरीश शर्मा आदि परिजन उपस्थित थे।