December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गुमशुदा: हरिद्वार, ऋषिकुल निवासी विवाहिता लापता

हरिद्वार : हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र से एक विवाहिता का   कल शाम से लापता होने का समाचार है

जानकारी के अनुसार हरिद्वार के ऋषिकुल क्षेत्र  निवासी सरू चावला उम्र लगभग 42 वर्ष कल शाम से कहीं चली गई जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है

वही प्रत्यदर्शियो के अनुसार और सीसी कैमरे में जांच के दौरान सरू चावला को ऋषिकुल घाट के पास देखा गया है वहीं उन्हें आखरी बार डैम कोठी के पास वाले  अमरापुर घाट के पास देखा गया

नवल टाइम्स न्यूज़ आप सब से अनुरोध करता है कि जिस भी व्यक्ति को इनके बारे में कोई सूचना मिले तो कृपया किए गए नंबर पर सूचित करें और परिवार वालों को उन्हें ढूंढने में मदद करें

मो०  न०  :   8218247500   ,9997888368

About The Author