कोटा, 25 अगस्त 2023 :गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी कोटा में शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा समारोह 23 से 25 तक आयोजित हुआ।

23 अगस्त को गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी कोटा में शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा समारोह कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता श्री अमित धारीवाल ने झंडी दिखाकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया।

IMG_20230825_230809

कलश यात्रा में बड़ी संख्या में सोसायटी की महिलाएं एवं बालिकाएं पीत वस्त्र धारण कर चल रही थी रथ में यज्ञाचार्य जयंत वैष्णव एवं घोड़े पर सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य धर्म ध्वजा के साथ चल रहे थे ।

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, सेवा दल अध्यक्ष रजिया बानो उपाध्यक्ष विमला मीणा आदि मौजूद थे।

मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती जी के संरक्षण में पंडित जयंत वैष्णव के मार्गदर्शन में जलाधिवास अन्नाधिवास पूजन हुआ।

501 दीपकों से चंद्रयान 3 बना कर दीप यज्ञ….

सायं 7 बजे गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के पवित्र संरक्षण में देवेंद्र सक्सेना व दीपक वैष्णव के संचालन शिव स्थापना समिति के तत्वावधान में 501 दीपकों से चन्द्र यान 3 बना कर सोसायटी वासियों ने भारत के चन्द्र यान तृतीय की सफलता पर डेढ़ घंटे दीप यज्ञ उत्सव मनाया।

IMG_20230825_230838

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश संरक्षक प्रो 0 कृष्ण बिहारी भारतीय ने विचार व्यक्त किये देवेंद्र सक्सेना ने सद् संकल्प का पाठ कराया ।

गायिका ब्रांड एम्बेसेडर आस्था सक्सेना संगीताचार्य संगीता सक्सेना ने गायत्री व यज्ञ की सस्वर वंदना की।

समन्वयक गिरिराज गुप्ता ने आभार व्यक्त किया ।

24 अगस्त को प्रातः 9 बजे यज्ञाचार्य पंडित जयंत वैष्णव के संरक्षण में भगवान शिव का पुष्पादि वास पूजन तथा 11 बजे भगवान शिव परिवार का नगर भ्रमण शोभा यात्रा निकाली जिसमें सोसायटी के बिल्डर श्री परमजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे ।

रात्रि 9 बजे महाकीर्तन का आयोजन में महिलाओं ने पारंपरिक शिव भजन गाये।

प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ नर्मदेश्वर चालीसा का पाठ एवं महा प्रसादी के साथ पूर्णाहुति …..

25 अगस्त  को शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई ,पांच कुंडीय यज्ञ सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व सदस्य श्री रामेश्वर शर्मा रामू भैया ने गुरु नानक हाउसिंग सोसायटी में स्थापित भगवान शिव के लिए नर्मदेश्वर नानकेश्वर चालीसा का पाठ कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

इस अवसर पर विशेष अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के कोटा अध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा श्री योगीराज योगी एवं आचार्य जयंत वैष्णव ने सफल आयोजन के लिए शिव मंदिर समिति के सक्रिय सदस्यों की प्रशंसा की ।

समन्वयक देवेन्द्र कुमार सक्सेना गिरिराज गुप्ता दीपक वैष्णव सत्यनारायण राठौर ने यज्ञाचार्य जयंत वैष्णव सभी निःस्वार्थ निःशुल्क स्वयंसेवकों ,मुख्य यजमानों एक महीने से भजन कीर्तन कर वातावरण को शुद्ध करने के लिए सोसाइटी की माता बहिनों बेटियों ,सभी दानदाताओं,फलौदी फायनेंस के सदस्यों ,प्रशिक्षकों

गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी के गार्ड कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।

महाप्रसादी के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन हुआ ।।

इस अवसर पर रामेश्वर शर्मा रामू भैया द्वारा रचित : श्री नानकेश्वर महादेव कीर्ति कुसुमावली

दोहा (1)

हाड़ोती पुण्या धरा , चामल तट अभिराम

उत्तर दिशी कोटा नगर, श्री नानकेश्वर धाम

दोहा (2)

नानक परिसर मध्य मँह, भोलेनाथ स्वरूप

जन-जन का मन मोहता, विग्रह दिव्य अनूप

जय नानकेश्वर कृपा निधाना l

सहज तिहारी भक्ति पाना ll

दीन दयाला, जय अभयंकर

सुखराशी जय जय शिवशंकर ll

हे सुखदाई , हे वरदाई

अनत तिहारी है प्रभुताई ll

सर्पाभूषण , भस्मी अँगा

पूजित मातु भवानी संगा ll

हे ममलेश्वर , हे भूतेश्वर

जय जय देव महाकालेश्वर ll

विश्वनाथ शिव त्रयम्बक रूपा

मल्लिकार्जुन , शैलम् भूपा ll

हे कामारी , हे त्रिपुरारी

करते हो प्रभु नंदी सवारी ll

देव षडानन , गणपति ताता

तुम ही धाता और विधाता ll

नमः शिवाया , नमः शिवाया

नारद का तम्बूरा गाया ll

शारद की वीणा के तारे

नानकेश्वर का नाम उचारे ll

नर नारी सबकूँ वरदाता

सरल तरल तुम भोलेनाथा ll

आक धतूरा भंग रसानी

बड़े रसीले शिव शमसानी ll

जहाँ आपके मन को साजे

जा कर भोले वहीं बिराजे ll

एक दिवस जागी अभिलाषा

नानक परिसर करुँ निवासा ll

आदेशित कर दी निज माया

नव निवास मिस उसे पठाया ll

शिव माया ने दौड़ लगाई

नानक परिसर तिनहिँ लुभाई ll

शिव माया ने इसको चीन्हा

समझ गई यही ठौर कुलीना ll

जो जन करते यहाँ निवासू

कीना उनके हिरद प्रकासू ll

सकल जनन शिव इच्छा जानी

समवेत स्वरन मँह शुभ सनमानी ll

करने कूँ शिव प्राण प्रतिष्ठा

जगी प्रगाढ़ी जनमन निष्ठा ll

शिव ही जीव चराचर प्राणा

विष्णु विरंची जपेँ सुजाना ll

नीलकंठ जय सोमाधारी

करें अर्चना राम तिहारी ll

एकमेव तुम ताण्डव नर्तक

तुम ही नृत्य कला के सर्जक ll

श्री नानकेश्वर मंगलरूपा

विग्रह दर्शन दिव्य अनूपा ll

शोभित शीश शशि शिव गंगा

अद्भुत छत्र फणेन्द्री संगा ll

तात हिमाचल तजा निवासू

शिववामा बन किया प्रवासू

जन कल्याणी, मृदु मुस्कानी

जय नानकेश्वर, ओढ़रदानी ll

डिमडिम डमरू धुनी पुनिता

तुमसे सप्त स्वरम् संगीता ll

उद्भट ज्ञानी, अरु बिज्ञानी

शिव की प्रभुता जग ने जानी

शिवम् तत्व को जिसने जाना

कारण रूप तुमहि पहचाना ll

ज्ञान रश्मियों के तुम पुन्जा

तीनहु तापन के तुम भन्जा ll

इस जगती के आदि अन्ता

श्री नानकेश्वर आप अनंता ll

निर्गुण आप सगुण शिव स्वामी

कष्ट निवारण तुम अभियानी ll

हे नानकेश्वर हे शिव शंकर

देना सबको झोली भर भर ll

आए जो भी पंगु अपँगा

करना आप सभी कूँ चंगा ll

नानक परिसर धाम तुम्हारा

अंग बने हम तव परिवारा ll

अब से आप हमारे रक्षक

हर पीढ़ी के शिव संरक्षक ll

जनम मरण भवचक्र नसावन

यह चालीसा अतिशय पावन ll

भक्ति भाव से पाठ करें जो

नानकेश्वर शिवकृपा वरे वो

करी निवेदित पावन गाथा

आसीसो रामेश्वर नाथा ll

दोहा (3)

नानक परिसर वासिन की, सकल चाहना साथ

हम सबको आशीषना , हे ! नानकेश्वर नाथ ll

दोहा (4)

नारद शारद , ऋषि मुनि , साधू संत सुधीर

श्री नानकेश्वर देव के , दर्शन हेतु अधीर ll