- श्रम से बनायेंगे माटी को सोना, जीवन बनेगा उपवन सलोना ……
- हमने आंगन नहीं बुहारा कैसे आयेंगे भगवान …
कोटा 22 अक्टूबर 2022: गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी माला रोड में नर्मदेश्वर मंदिर सेवा समिति द्वारा पहला कार्यक्रम श्रमदान के साथ आरंभ हुआ।
सोसाइटी के बाहर ऊंगी खर पतवार को काटकर व गहरी नालियों में जमा कचरा बाहर निकालकर नगर निगम के कचरा पात्र में डाल बाहरी परिसर की सफाई में बाल युवा एवं वृद्ध जनों ने बढ़कर भाग लिया सम्मानित सदस्यों में धरम सिंह गुर्जर ,देवेंद्र कुमार सक्सेना ,फइमुद्दीन शेख, हरिओम झा ,प्रदीप सिंह, दीपक वैष्णव ,ज्ञान बहादुर सिंह थापा ,एच रहमान , कैलाश अग्रवाल ,भैरो सिंह , अकिंत कुमार,रणवीर सिंह , अकिंत कुमार ,शिव राज मेधवाल हृदय कुमार झा ,राघव खंडेलवाल ,शिवम मेघवाल , यशदीप सिंह ,भूमिल सिंह,प्रज्ञान ,दीपक थापा, तनुज राठौर कबीर आदि श्रमदान किया ।
इस अभियान को सफल बनाने में बिल्डर श्री परमजीत सिंह,,महिला प्रतिनिधि रजिया बानो ,संगीत गुरू संगीता सक्सेना , मोईन शेख ,राम स्वरूप ने सहयोग दिया ।
बैठक में संगीत योग प्रशिक्षक श्रीमती संगीता सक्सेना ने सफाई के साथ साथ योग प्राणायाम प्रशिक्षण ,हेल्थ उपयोगी पौधे नीम, शीशम, तुलसी आदि के रोपण की सलाह दी फइमुद्दीन शेख ने वाहन पार्किंग ,हरिओम झा ने दिव्यांग एवं वयोवृद्धो के लिए व्हीलचेयर सामान के लिये बक्से एवं बालको के लिए संगीत प्रशिक्षण का सुझाव दिया ।