• “यदि वयं पृथिव्याः रक्षां करिष्यामः तर्हि सा सर्वदा अस्मभ्यं पोषकाणि तत्त्वानि दास्यति।”

देवभूमि उत्तराखंड में प्रकृति को समर्पित लोकपर्व हरेला के अंतर्गत आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ।

श्रीमती प्रणिता कंडवाल के नेतृत्व में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा एक वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन मालण पुल मोटाढांग के निकट किया गया।

आज के पौधारोपण के कार्यक्रम मे पर्यावरण प्रेमियों ने मिलकर मालन पुल के आगे सड़क के किनारे विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया जिनमें , जकरंदा, केसिया गुलका, फ्यूशिया (डांसिंग डॉल प्लांट), विलायती बहेड़ा ,जामुन समेत 35 पौधे शामिल थे। साथ ही सभी स्वयंसेवकों ने और पेड़ो की भाती इनका भी निरंतर संरक्षण करने का संकल्प लिया।

देवभूमि उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला पेड़ पौधों को रोपकर इस पावन धरा को हरा-भरा बनाने का, समृद्धि, हरियाली, पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति उपासना को समर्पित है।

हरेला पर्व प्रकृति का संतुलन बनाए रखने का पर्व है जो मानव और पर्यावरण के अंतर-संबंधों का अनूठा पर्व है। यह पर्व प्रकृति उन्नति, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना का प्रतीक है साथ ही यह लोक संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण लोकपर्व है। यह दिन पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली समस्त प्रकृति प्रेमियों के परिश्रम एवं एवं उनकी प्रकृति के प्रति संरक्षण के भाव को आभार ज्ञापित करने वाला अवसर है ।

प्रकृति के संरक्षण के कार्यों को इसी तरह सभी लोगों द्वारा करना बेहद जरूरी है ।

प्रकृति का संरक्षण करना यह एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी न होके हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसका निर्वाह हम सभी को करना चाहिए।

आज के कार्यक्रम में प्रणिता कंडवाल, ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष शिवम नेगी , कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी ,स्वयंसेवक विनय रावत, सत्येंद्र सिंह गुसाईं ,सुमित सिंह नेगी एवं अरुण कुमार खंतवाल (बी.जी.यू), आदि स्वयंसेवक शामिल रहे।

About The Author