गजा से डी पी उनियाल : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के घंटाकर्ण धाम क्वीली डांडा मे अब देश, प्रदेश से आने वाले उन भक्तों के लिए दर्शन करना आसान हो गया है जो पैदल नही जा सकते हैं,बहुत से वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए पैदल चढाई चढना आसान नहीं था।

अब श्रद्धालुओं को गजा से पोखरी बमणगांव पहुंचने के बाद बमणगांव से लगभग 10 किलोमीटर की सडक दूरी तय करने के बाद ‘ रिगुणी’ नामक स्थान से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर पैदलयात्रा करनी होगी।

अब घंटाकर्ण धाम जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है कि वह ट्रैकिंग से या वाहन से जैसा भी जाना चाहें जा सकते हैं, आपको बताते चलें कि अब तक गजा से चार किलोमीटर तमियार गौंत्याचली सडक पर वाहन से जाने के बाद गौंत्याचली से साढे तीन किलोमीटर पैदल चढाई चलकर पहुंचना पड़ता था।

क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की घोषणा से सडक मार्ग स्वीकृत हुआ है, घंटाकर्ण धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष निवर्तमान मंडी समिति अध्यक्ष बीर सिंह रावत के प्रयासों से सडक आवागमन का तोहफा दीपावली पर श्रद्धालुओं को मिला है।

मंदिर के सडक मार्ग से जुडने पर विजय प्रकाश विजल्वाण, अशोक विजल्वाण, बुद्धि सिंह रावत, मान सिंह चौहान, कुलबीर सिंह सजवाण, रघुबीर सिंह सजवाण, नरेंद्र विजल्वाण , डा.जगमोहन सिंह सजवाण, लाखी राम विजल्वाण तथा विकास खंड फकोट के प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी, नगर पंचायत गजा निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती,जनपद मंत्री गजेंद्र सिंह खाती, राजेश गैरोला ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त किया है, कहा कि शीघ्र ही मोटर मार्ग का उदघाटन माननीय कैबिनेट मंत्री के करकमलो से होगा।

About The Author