आज दिनांक 27 अक्टूबर 24को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड की एक बैठक मेला चिकित्सालय आवासीय परिसर में कर्मचारियों की मांगों को लेकर हुई जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि अभी तक माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कर्मचारियों के लिए बोनस और डीo ए o की घोषणा और शासनादेश जारी नहीं हुआ है।
जिससे कर्मचारियों में गुस्सा और रोष है कर्मचारियों ने मांग की जल्द से जल्द बोनस और डी, ए, की घोषणा कर शासनादेश लागू कराने के आदेश करने की कृपा करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर ऑडिटर महेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को कब से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा बोनस और डीo ए o की घोषणा का इंतजार है किंतु अभी तक माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा न किए जाने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हतोत्साहित हैं उन्होंने मांग की उपनल और एन एच एम, पी आर डी कर्मचारियों को भी बोनस के रूप में मानदेय दिया जाना न्यायोचित होगा।
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जिला मंत्री राकेश भंवर संरक्षक सोम प्रकाश उपाध्यक्ष मूल चंद चौधरी ने कहा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पदोन्नति और पौष्टिक आहार भत्ता की मांग प्रदेश द्वारा निरंतर की जा रही है किंतु आज तक कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं हो पाया है पदाधिकारियों ने मांग की उपनल, एन एच एम, पी आर डी कर्मचारियों को वर्षवार वरिष्ठता सूची के आधार पर नियमित किया जाए जब तक नियमित नहीं होते तब तक समान कार्य समान वेतन दिए जाने एवं कर्मचारियों के आवासों में वर्षों से रंगाई पुताई मरम्मत कराने का अनुरोध मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख अधीक्षक से किया गया।
बैठक में सर्व श्री दिनेश लखेड़ा, सोम प्रकाश, शीशपाल, मूल चंद चौधरी, महेश कुमार, सुरेश ,विक्रम सिंह राणा,राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भंवर, कामेंद्र सिंह,रूपेश, नितिन ,राय सिंह, वर्णिक चौधरी, मुन्नी देवी, संतोष कुमारी, जय नारायण सचिन, सुरेन्द्र कुमार इत्यादि शामिल थे।