October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

चमनलाल महाविद्यालय की गर्ल्स कबड्डी टीम ने हासिल किया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप का खिताब

Img 20241028 Wa0014

हरिद्वार: चमन लाल महाविद्यालय की गर्ल्स कबड्डी टीम ने अंतर-महाविद्यालय टूर्नामेंट में राजकीय डिग्री कॉलेज उत्तरकाशी को एक तरफा मुकाबले में हराते हुए यूनिवर्सिटी चैंपियन का खिताब हासिल किया। महाविद्यालय पहुंचने पर विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया गया।

इस वर्ष की अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय महाविद्यालय सहिया देहरादून में किया गया। फाइनल मुकाबला चमन लाल महाविद्यालय और राजकीय डिग्री कॉलेज उत्तरकाशी के बीच हुआ।

चमन लाल महाविद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया l गढ़वाल मंडल के विभिन्न महाविद्यालय से 32 महिला टीमों ने प्रतिभाग किया।

चमन लाल महाविद्यालय की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में कन्हैया लाल केएल डीएवी डिग्री कॉलेज रुड़की को हराकर क्वार्टर फाइनल राजकीय डिग्री कॉलेज नैनबाग से कड़ा मुकाबला करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

तत्पश्चात सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय महाविद्यालय सहिया देहरादून को हराकर फाइनल में जगह बनाई l अंत में विपक्षी टीम को 32 पॉइंट से हराकर यूनिवर्सिटी चैंपियन का खिताब हासिल किया l टीम के मैनेजर विपुल सिंह ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस टीम में कप्तान अंजिता के अलावा सुहानी चौहान, खुशी रानी, अंशिका, शालिनी, मोनिका, आशु और खुशी देवी शामिल थीं। महाविद्यालय पहुंचने पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा सचिव, अरुण हरित, कोषाध्यक्ष अतुल हरित तथा प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने टीम का स्वागत किया। ।

प्रबंध समिति अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने इसे महाविद्यालय की उल्लेखनीय उपलब्धि बताया और कहा कि यह कबड्डी टीम इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करेगी।

विगत सत्र में महाविद्यालय की क्रिकेट टीम यूनिवर्सिटी की उपविजेता रही थी।

About The Author