सड़कों पर लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए स्टंट के वीडियो बनाने के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें युवक या युक्तियों को पुलिस का भी डर दिखता नहीं दिखाई दे रहा है।
ऐसे ही एक मामले में दो-पहिया स्कूटी पर चार युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि, एक स्कूटी में 3 युवक बैठे हैं और चौथे युवक को गाड़ी में बैठे 2 युवक साइड में लटकाकर पकड़े हुए हैं।
मामला मामला राय छत्तीसगढ़ के रायपुर के थाना सरस्वती नगर का है जहां , 4 युवकों ने रविशंकर यूनिवर्सिटी की सड़कों पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खतरनाक स्टंट किया है। चारों युवक यूनिवर्सिटी के बताए जा रहे हैं।
इस स्टंट को करने के दौरान अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो चारों युवकों की जान भी जा सकती है।
अब स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर का बताया जा रहा है। पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।
मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को चारों स्टंट करने वाले युवकों को पकड़ा और जमकर क्लास लगाई और विभिन्न धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन