डीपी उनियाल, गजा ( नई टिहरी) : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में पट्टी दोगी के ग्राम मजियाडी़ निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग कुंवर सिंह पुत्र मंगसीर सिंह की विगत चार पांच माह से की गई मेहनत पर जंगली जानवरों ( सुअरों) ने एक ही रात मे नष्ट कर पानी फेर दिया है।
अदरक, मक्का, धनिया, अन्य सब्जियों को तैयार कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए वृद्ध कुंवर सिंह खूब मेहनत से फसल तैयार कर बेचने की तैयारी कर ही रहे थे कि जंगली सुवरों ने सारे खेतों मे अदरक, मक्का, धनिया को नष्ट कर दिया।
कुंवर सिंह ने बताया कि उन्होंने 4 कुंतल अदरक का बीज 80 रुपये प्रति किलो के भाव से ला कर अपने चार पांच खेतों में लगाया था, साथ ही कुछ खेतों में मक्का एवं धनिया का उत्पादन करने लिए तैयारी की है लेकिन लहलहाती फसल तहस नहस हो गई है।
बताया कि बन विभाग मुनीकीरेती को भी अवगत कराया गया, कर्मचारियों ने आ कर फसलों की स्थिति देखी लेकिन कोई ठोस आश्वासन नही मिल सका है, मजियाडी़ निवासियों जयपाल सिंह, राहुल सिंह, ओंकार सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह रावत, रमेश सिंह ,भगवान सिंह, श्रीमती पूर्णा देवी का कहना है कि यहाँ काश्तकार खूब फसलों का उत्पादन करते हैं लेकिन जंगली जानवर सुअर, बंदर, लंगूर, फसलों को नष्ट कर देते हैं। कहना है कि आर्थिक स्थिति इन्हीं फसलों पर निर्भर है।
बताते चलें कि इस क्षेत्र में अदरक व अन्य सब्जियों का खूब उत्पादन किया जाता है तथा मंडियों मे यहाँ के अदरक की खूब मांग है, मंडी समिति नरेंद्र नगर के निवर्तमान अध्यक्ष बीर सिंह रावत ने भी बताया कि पट्टी दोगी कुजणी मे नगदी फसलों का उत्पादन होता है तथा कुन्तलों अदरक मंडी में पहुंचता है, कहा कि बन विभाग को काश्तकारों की क्षति पूर्ति करनी चाहिए।
बुजुर्ग कुंवर सिंह सहित अनेकों के मन मे निराशा और हताशा है ।


More Stories
पौखाल: डॉ. तनु मित्तल ने जेएनवी पौखाल में छात्र-छात्राओं को दिया परीक्षा व कैरियर का मंत्र
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन