उत्तराखंड: आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के 4818 नये मामले सामने आए है। जबकि आज भी 4 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। बता दें कि पिछले 3 दिन के भीतर राज्य के विभिन्न अस्पतालोंं में भर्ती 16 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य में आज कोरोना के कुल 4818 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 386951 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज रिकॉर्ड 3422 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 347175 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आज गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 4818 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 1601 ,हरिद्वार से 706 , नैनीताल जिले से 692, उधमसिंह नगर से 590 , पौडी से 181, टिहरी से 161, चंपावत से 162, पिथौरागढ़ से 123, अल्मोड़ा 291, बागेश्वर से 106, चमोली से 158 , रुद्रप्रयाग से 101, उत्तरकाशी से 61 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 386951 मरीजों में से 347175 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 8081 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7460 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 24255 है। इधर रिकवरी रेट 89.72 प्रतिशत पहुंच गया है।

देश में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 317,532 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 19 जनवरी 2022 को 2,82,970 मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में 491 लोगों की जान गई है जबकि 2,23,990 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। वहीं यदि दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो वो 16.41 फीसदी पर पहुंच गई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 3,82,18,773 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 487,693 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देश भर में 3,58,07,029 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  https://navaltimes.in/ब्रेकिंग-भाजपा-ने-जारी-की/
जानिए किस सीट से किसको बीजेपी ने दिया टिकट, देखने