December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

चीला रोड पर स्थानीय लोगों से झगड़े में दिल्ली निवासी युवक की  मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार

Img 20241006 Wa0016

हरिद्वार: दिल्ली के युवकों के चिल्ला चीला रोड कोडिया के स्थानीय लोगों से झगड़े में दिल्ली निवासी युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, हमला करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

विवाद में गंभीर रुप से घायल आशीष ने दिल्ली अस्पताल में तोड़ दिया था दम।

गत 28 सितंबर को चीला रोड पर कोडिया गांव के पास दिल्ली निवासी युवकों का वहां के स्थानीय निवासी स्कूटी सवार दो युवकों से किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था।

विवाद में स्थानीय गांव के लोगों द्वारा इकट्ठा होकर दिल्ली निवासी युवकों से मारपीट कर दी गई। मारपीट में थाना लक्ष्मणझूला में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर क्रॉस मु0अ0स0- 59/24 व 60/24, धारा- 115(2), 117(2), 191(2), 351(2), 351(3), 352, 103, 3(5) बीएनएस पंजीकृत किए गए।

मारपीट में उत्तम नगर, नई दिल्ली निवासी आशीष पुत्र दिनेश को काफी गम्भीर चोटें आई थीं। पुलिस टीम द्वारा चोटिल सभी घायलों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में ईलाज कराकर मेडिकल कराया गया। बाद में गंभीर रुप से घायल आशीष को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

उपचार के दौरान 3 अक्टूबर को आशीष की राजकीय चिकित्सालय दिल्ली में मृत्यु हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा विवाद की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित चार पुलिस टीमों द्वारा सी.सी.टी.वी वीडियो फुटेज आदि की मदद से अथक प्रयासों के बाद अभियोग में प्रकाश में आए 10 अभियुक्तों में से 5 अभियुक्तों में गंगा भोगपुर थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी, निवासी कविंद्र नेगी पुत्र नरेंद्र नेगी, अनूप नेगी पुत्र धीरज नेगी, मनोज गवाड़ी पुत्र विशंभर दत्त, सतेंद्र नेगी पुत्र मगन सिंह व राकेश नेगी पुत्र धीरज नेगी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा प्रभारी सीआईयू कोटद्वार, उपनिरीक्षक अनिल चौहान, उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, उपनिरीक्षक उत्तम रमोला, अपर उपनिरीक्षक सुरेंद्र, अपर उपनिरीक्षक निजाम अली, अपर उपनिरीक्षक भानु प्रताप, मुख्य आरक्षी उत्तम व आरक्षी हरीश सीआईयू कोटद्वार शामिल थे।

About The Author