October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त,15 छात्रों की मौत

भीषण सड़क हादसे में 15 स्कूली छात्रों की मौत होने की खबर है। वहीं कई सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दुख जताया है।

मामला पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर का है जानकारी के अनुसार, हादसा विष्णुपुर-खोपम रोड पर लोंगसाई तुबुंग गांव के पास हुआ है । थंबलनु हायर सेकेंडरी के छात्रों को स्टडी टूर पर ले जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई।

दुर्घटना में 15 छात्रों की मौत की बात कही जा रही है, वहीं अनेक छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्विट कर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। इस हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौके पर एसडीआरएफ, मेडिकल टीम पहुंच रहे हैं। सभी की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

About The Author