Wednesday, September 17, 2025

समाचार

छात्र-छात्राओं को दी गई समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण की जानकारी

Img 20240524 Wa0016

आज दिनांक 24 मई 2024 को डॉ० प्रमोद सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर- भूगोल तथा डॉ० भरत गिरी गोसाई, असिस्टेंट प्रोफेसर- वनस्पति विज्ञान, राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल द्वारा श्री अमर नेगी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रजाखेत के दिशा निर्देशन मे विद्यालय के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थियो को समर्थ पोर्टल से ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण हेतु आवश्यक जानकारी दी।

तथा प्रवेश प्रक्रिया मे आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान करते हुए विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया गया।

इस दौरान डॉ० प्रमोद सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड द्वारा राजकीय महाविद्यालयो मे प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मई 2024 तथा प्रवेश हेतु काउंसलिंग की तिथि 1 जून से 20 जून 2024 रखी गई है।

डॉ० भरत गिरी गोसाई ने विद्यार्थीयों को प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने प्रवेश पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के अंक तालिका तथा प्रमाण पत्र, टीसी तथा सीसी, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी तथा पंजीकरण शुल्क इत्यादि के बारे मे अवगत कराया गया।

आज के इस कार्यक्रम मे राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अमर सिंह नेगी, समस्त शिक्षक वर्ग, कर्मचारीगण, अभिभावक, क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि, नागरिक तथा इंटर पास विद्यार्थी मौजूद रहे।

About The Author