Wednesday, October 15, 2025

समाचार

छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में दाखिल हुए नामांकन पत्र 

आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ विनीत कुमार ने बताया कि प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी के निर्देशन में संपूर्ण प्रक्रिया पूरी हुई। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सहित प्रत्येक पद के लिए मात्र एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए।

इससे पूर्व कुल बारह नामांकन पत्र लिए गए थे जिसमें से मात्र छह नामांकन पत्र ही जमा हुए जिसका मुख्य कारण रहा कि जिन छात्रों की 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति थी, उनका नामांकन स्वीकार ही नहीं किया गया।

जमा किए हुए नामांकन पत्रों की जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए और अध्यक्ष पद हेतु अंबिका (बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर), उपाध्यक्ष पद हेतु सारिका (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर), सचिव पद हेतु आदित्य (बी.एससी. पंचम सेमेस्टर), सह-सचिव पद हेतु जागृति (बी.ए. पंचम सेमेस्टर), कोषाध्यक्ष पद हेतु शीतल पोखरियाल (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु आर्यन (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) अर्ह पाए गए।

चुनावी प्रक्रिया में कल दिनांक 24 सितंबर 2025 को सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक नाम वापसी के पश्चात अर्ह प्रत्याशियों की अंतिम सूची अपराह्न तीन बजे जारी की जाएगी।

उपरोक्त प्रक्रिया में महाविद्यालय के डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ भूपेश चंद्र पंत, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ निशि दुबे, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री स्वर्ण सिंह, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह, श्री जय प्रकाश भट्ट, श्री सुनील गैरोला, श्री अमीर सिंह चौहान, श्री सुनील रमोला, श्री नरेश रमोला, श्री धनराज सिंह बिष्ट, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी उपस्थित रहे।

About The Author