नवल टाइम्स न्यूज़, दिनांक 15 जुलाई आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर देहरादून में छात्र संघ द्वारा प्राचार्य को एमकॉम खुलवाने तथा एमए के कुछ विषय शुरू करवाने के लिए ज्ञापन दिया ।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप पवाँर ने बताया कि हम विगत 5 वर्ष से यह माँग कर रहे हैं कि मालदेवता कॉलेज में एम कॉम खुलवाया जाये लेकिन अभी तक शासन की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

डिग्री कॉलेज मालदेवता मुख्यतः यह देखकर इस क्षेत्र में खुलवाया गया था कि दूर गाँव से आने वाले छात्र छात्राएँ शहर के कॉलेज तक नहीं जा पाते इसलिए इस क्षेत्र में यह कॉलेज खुलवाया गया था

किंतु आज महाविद्यालय को खुले हुए 10 वर्ष से अधिक समय हो गया है किंतु यहाँ पर सब्जेक्ट नहीं खुले है । प्रत्येक वर्ष बीकॉम से 180 छात्र डिग्री लेते हैं किंतु आगे एमकॉम ना होने की वजह से छात्र आगे अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।

वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कंडारी ने बताया कि यदि इसी सत्र महाविद्यालय में एम कॉम शुरू नहीं हुआ तो छात्र संघ आंदोलन करेगा ।

साथ ही डिग्री कॉलेज मालदेवता में एडमिशन चल रहे हैं मेरिट लग रही हैं किंतु छात्रों को प्रवेश के लिए कम समय मिल रहा है इसके लिये भी प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया और प्रवेश की तिथि बढ़ाने की माँग की प्राचार्य ने इस पर सकारात्मक जवाब दिया ।

इस मौक़े पर छात्र नेता देवांग रोहिल्ला, छात्र नेता सचिन ,छात्र अभिषेक , किशन, शाक्षी , सहनुमा उपस्थित रहे ।

Img 20240715 Wa0012 Img 20240715 Wa0013