राजकीय महाविद्यालय जखोली रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर (दिन- रात) दिनांक 03/03/2025 से दिनांक 09/03/2025 तक के, सप्तम दिवस कल दिनांक 09 मार्च 2025 दिन रविवार को पर समापन प्राचार्य डॉ.( कु) माधुरी जी की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार के निर्देशन हुआ समापन हुआ।

समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय जखोली जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिलीप सिंह जी रहे ‌। विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत देवल के वरिष्ठ नागरिक एवं क्षेत्र के प्रकांड विद्वान पंडित जगदीश प्रसाद मंमगाई जी रहे।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर दिन – रात समापन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ। फिर स्वयंसेवियो द्वारा सरस्वती वंदना एवं गढ़वाली भाषा में स्वागत गान प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. दिलीप सिंह जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना। के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए शिविर की सार्थकता को मुख्य रूप से रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश प्रसाद ममगाई जी ने स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं देते, जीवन में सच्ची राह पर चलने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार ने स्वयंसेवियो को शुभकामनाएं देते हुए इस शिविर की सार्थकता के लिए ग्राम प्रधान जी देवल और ग्राम पंचायत देवल खारियाल की समस्त जनमानस को धन्यवाद ज्ञापित किया और स्वयंसेविया को संबोधित किया।

इस अवसर स्वयंसेवियों ने सात दिवसीय विशेष शिविर में होने वाले अनुभवों को साझा किया। प्राचार्य जी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान करते राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार एवं स्वयंसेवियों की भूरि -भूरि प्रशंसा की।

प्राचार्य जी ने कहा कि यह राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफल और सार्थक रहा।

About The Author