जन्मदिन के दिन 35 वर्षीय युवक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने का दुखद मामला सामने आया है।
एक युवक की गोली लगने से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। युवक का आज जन्मदिन भी था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना ऋषिकेश के श्यामपुर चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह पिस्तौल से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हादसे का उस समय पता चला जब पंडि़त जी पूजा करवाने के लिए युवक के घर पहुंचे।
जब युवक को कमरे में बुलाने के लिए परिजन गए तो युवक अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने पिस्तौल को भी अपने कब्जे में ले लिया।
सूचना पर मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा पुलिस बल के साथ पहुंचे। मृतक का नाम प्रकाश परमार उम्र 35 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी गली नंबर 11 जगत विहार कालोनी, हाट रोड श्यामपुर बताया गया है।
मृतक अविवाहित है तथा ठेकेदारी का कार्य करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ