शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल ने सभी स्वयंसेवको द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि प्रौढ़ शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, पोस्टिक आहार, प्लास्टिक उन्मूलन, महिला स्वास्थ्य इत्यादि विषयो पर आम लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एक सशक्त माध्यम है।

समापन सत्र के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारकोट की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रोशन आरा तथा विशिष्ट अतिथि राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारकोट के सहायक अध्यापक श्री वीर विक्रम सिंह पवार रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी द्वारा शिविर की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की गयी।

इस अवसर पर डॉ० बबीता बंटवाण एवं डॉ० राकेश रतूड़ी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० भरत गिरी गोसाई ने शिविर मे आयोजित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओ के परिणाम की घोषणा की।

इन प्रतियोगिता के विजेता स्वयंसेवियो को प्राचार्य, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान कु० निकिता द्वितीय स्थान कु० पूनम तृतीय स्थान साहिल नेगी तथा सांत्वना पुरस्कार सलोनी शाह ने प्राप्त किया।

वाद-विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर कु० निकिता एवं संध्या खरोला तथा द्वितीय स्थान पर साहिल नेगी एवं मनीष भंडारी रहे। इस वाद-विवाद परिचर्चा का संचालन कोमल नेगी एवं नितिन सिंह द्वारा किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर टीम-3 रही जिसमे सुनील कुमार, निकिता, नितिन, साहिल तथा सुमित ने प्रतिभाग किया। द्वितीय स्थान पर टीम-2 रही जिसमे शीतल, कोमल, अजय, पूनम तथा गीता ने प्रतिभाग किया। तृतीय स्थान पर टीम-1 रही जिसमें सृष्टि, शिल्पी, सलोनी, संध्या तथा निकिता ने प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर मे सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्रा वर्ग का खिताब कु० निकिता तथा छात्र वर्ग मे अजय प्रसाद नौटियाल को मिला। शीतल, अंशिका, सृष्टि तथा अमित चंद्र ने इस शिविर मे अपना विशेष योगदान दिया। कु० शिल्पी, अजय तथा साहिल ने शिविर का अनुभव साझा किया।

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया जिसमे संध्या, अंशिका, कोमल, नितिन, शिवानी, सुमित, सौरभ, निकिता, सलोनी, शिल्पी, गीता तथा प्राथमिक विद्यालय धारकोट के नन्हे-मुन्ने बच्चो ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के अंत मे डॉ० राकेश रतूड़ी द्वारा प्राचार्य महोदय एवं सभी अतिथियो, ग्रामवासियो, एवं महानुभावो का धन्यवाद ज्ञापन किया गया जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से इस शिविर को सफल बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी गण, सम्मानित ग्रामवासी, कु० शीतल नेगी अध्यक्ष, कु० गीता सचिव, संध्या खरोला सह-सचिव, अंशिका रतूड़ी कोषाध्यक्ष तथा संजना रावत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि एवं समस्त स्वयंसेवी मौजूद रहे।