Friday, October 17, 2025

समाचार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लगे भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी जम्मू कश्मीर द्वारा यह जानकारी दी गई है कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया।

मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। कुछ लोगों के घर में दरारें भी आई है। भूकंप के झटके से कई लोह घबराकर घर के बाहर आ गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक और भूकंप का झटका महसूस किया गया है। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है।

भूकंप के कारण जान – माल की कोई हानि की जानकारी सामने नहीं आई है। बारामूला के अलावा पुंछ और श्रीनगर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में भी कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

About The Author