October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जम्मू कश्मीर सहित छह राज्यों के ज्योति कलश रथ को पूजन कर, किया रवाना

Img 20241211 Wa0020

हरिद्वार 11-12-2024: गीता जयंती के पावन अवसर पर गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ.प्रणव पण्ड्या और स्नेहमयी श्रद्धेया शैलदीदी ने उत्तराखंड,जम्मू कश्मीर,हरियाणा सहित छह राज्यों के ज्योति कलश रथ का विधिपूर्वक पूजन कर उन्हें रवाना किया।

इस यात्रा का आयोजन वर्ष 2026 में गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा और सिद्ध अखंड दीप की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इसके तहत देश भर में ज्योति कलश यात्रा के माध्यम से सनातन संस्कृति की धारा से जन-जन को प्रकाशित करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी ने बताया कि उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू कश्मीर ,पंजाब,हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के लिए सिद्ध अखंड दीप से ऊर्जा लेकर ज्योति कलश रथ रवाना हुआ है।

यह यात्रा इन छह राज्यों के हर गाँव और शहर में सनातन संस्कृति को फैलाने का कार्य करेगी। इस रथ के साथ एक-एक ज्ञानयज्ञ हेतु साहित्य रथ भी है।

श्री तिवारी ने यह भी बताया कि पूरे देश के लिए अलग-अलग यात्रा निकल रही हैं। इस अवसर राष्ट्रीय जोनल समन्वयक डॉ.ओपी शर्मा,जोन समन्वयक वीरेन्द्र तिवारी सहित उत्तराखंड ,हरियाणा,जम्मू कश्मीर आदि प्रांतों से परिजन उपस्थित रहे।

About The Author