पौखाल (टिहरी गढ़वाल), 9 नवम्बर 2025: पीएम श्री योजना के अंतर्गत पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय की बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सजग एवं आत्मविश्वासी बनाना है।
इस प्रशिक्षण में गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से आई सुश्री श्वेता कुमारी बालिकाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकी उपायों का प्रशिक्षण दे रही हैं। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के सप्ताह में शनिवार एवं रविवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाता है, जिसमें छात्राएँ उत्साहपूर्वक भाग लेती है।
प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि — “पीएम श्री योजना के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम बालिकाओं में आत्मविश्वास और साहस बढ़ाने की दिशा में अत्यंत सराहनीय पहल है। आत्मरक्षा का ज्ञान बालिकाओं को न केवल सुरक्षित रखेगा, बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाएगा।”
इस अवसर पर उप-प्राचार्य महोदय ने भी बालिकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्राओं को आत्मरक्षा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण श्री उदित कुमार, श्रीमती प्रिया कौशिक, श्रीमती रेनू सोम तथा श्रीमती जया सुंदरियाल उपस्थित रहीं। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बालिकाओं को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।


More Stories
महानगर कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार चुनाव में मतदान करने का आरोप
महाविद्यालय हल्द्वानी में वन्देमातरम् पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन