January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न

पौखाल (टिहरी गढ़वाल):  पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में 14–15 दिसंबर 2025 को दक्षणा स्कॉलरशिप के अंतर्गत जेईई (मेन/एडवांस) एवं नीट हेतु ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया गया।

जिसमें कक्षा 12वीं के 16 एवं कक्षा 10वीं के 80 सहित कुल 96 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा प्रभारी श्री सत्येंद्र सैनी, श्री द्रोण गौतम एवं श्री शाहनवाज़ का विशेष योगदान रहा।

चयनित विद्यार्थियों को जेईई व नीट की निःशुल्क आवासीय कोचिंग का अवसर मिलेगा।

About The Author