Wednesday, October 15, 2025

समाचार

जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल में चिकित्सा जांच शिविर आयोजित

पौखाल, टिहरी गढ़वाल, 30 सितंबर 2025 : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिलखी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) टीम द्वारा चिकित्सा जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। स्वास्थ्य ही मनुष्य की सबसे बड़ी वास्तविक पूंजी है। हमें अपने स्वास्थ्य एवं पोषण का सदैव ध्यान रखना चाहिए।”

उप-प्राचार्य महोदय ने भी छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने और स्वच्छ दिनचर्या अपनाने हेतु प्रेरित किया।

इस शिविर में डॉ0 हुकम सिंह गुनसोला एवं डॉ0 प्रियंका ने स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत “स्वास्थ्य नारी–सशक्त परिवार अभियान” की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और भरपूर नींद को स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक बताया।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के परामर्शदाता श्री लक्ष्मण कैनतुरा ने छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय बताए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री विनीता, सुश्री इंदुपाल एवं श्री मनीष माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author