Wednesday, October 15, 2025

समाचार

जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पौखाल (टिहरी गढ़वाल), 6 अक्टूबर 2025- मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह (4 से 10 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल में आज पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उप-प्राचार्य महोदय के द्वारा किया गया।

कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत उत्साह और सृजनात्मकता के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, सकारात्मक सोच, तनाव प्रबंधन एवं आत्म-जागरूकता जैसे विषयों पर सुंदर संदेश प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर उप-प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन का मूल आधार है, स्वस्थ मन से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।”

कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय की कला शिक्षिका सुश्री विनीता का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण की उपस्थिति सराहनीय रही।

About The Author