November 1, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जवाहर नवोदय विद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

पौखाल, टिहरी गढ़वाल, 31 अक्टूबर 2025: पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य महोदय, उप-प्राचार्य महोदय, अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के राष्ट्र एकीकरण में किए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए विद्यार्थियों से एकता, अखंडता और भाईचारे के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण, अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

About The Author