January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ज़िंदगी में ‘अवसर’ बस स्टॉप के समान, कुछ समय के लिए होता हैं-प्रोफ़ेसर सत्येंद्र

नवल टाइम्स न्यूज़: 7 वे रोवर्स रेंजर्स के बेसिक व एडवांस्ड कोर्स मे चौथे दिन उपराष्ट्रपति अवार्ड, मैप रेडिंग व मैप मैकिंग, कैंपिंग एन हाइकिंग, होबिज व हेंडीकराफट, वोजम व वैगस आदि की सिखलाई दी ।

प्रदेश के 7वे रोवर्स रेंजर्स के चौथे दिन के पहले सत्र में प्रोफ़ेसर सत्येन्द्र ने उपराष्ट्रपति अवार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सभी महाविद्यालयों को दस रुपया में ज़िले के द्वारा इस्टेट को फ़ॉर्म भर कर के भेजना चाहिए इसका समय जुलाई से लेकर अप्रैल 2026 तक है । सत्तर पर्सेंट से ऊपर नम्बर मिलने पर सभी टीम को अवार्ड दिया जाता है ।

डॉ0 अखिलेश द्विवेदी ने मैंप रेडिंग व मेकिंग के विषय में विस्तार से चर्चा की ।

डॉ० नीतु बलूनी ने वूड क्राफ्ट व कनवेंसनशाइन, मंगलसिंह गढ़वाल ने कंपास गेम, गायत्री साहु ने वोजब व वैगस, डॉ० जगमोहन नेगी ने कैंपिंग व हाइकिंग , एडवोकेट बीरेन्द्र कुमार ने होंबिज की जानकारी दी ।

किम गेम में सुखदेव पेट्रोल के डॉ० अतुल चंद्र व कस्तुरबा गांधी पैट्रोल से डॉ० आविधा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इन्होंने आधे मिनट में सबसे ज़्यादा नाम लिखकर यह प्रतियोगिता जीती ।

हरिद्वार ज़िले के महाविद्यालयों से 4, देहरादून से तीन, अल्मोड़ा से चार, पोडी गढ़वाल से चार, टिहरी गढ़वाल से तीन, उत्तरकाशी से आठ, रुद्रप्रयाग से ऐक, बागेश्वर से तीन, नैनीताल से तीन, पिथौरागढ़ से चार, चंपावत से एक, चमोली से चार और सबसे ज़्यादा उधम सिंह नगर से नो प्रोफेसर इन कोर्सेज़ में प्रतिभाग कर रहे हैं ।

इस अवसर पर प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त श्रीराम सिंह नेगी भी उपस्थित रहे ।

About The Author