जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय, कोटा आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित प्रकोष्ठ आइक्यूएसी द्वारा प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 1 मार्च 2023 को आयोजित किया गया

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे पर्यावरण विभिन्न भावना पर आधारित हस्तशिल्प जैव विविधता संकलन,कहानी लेखन, व विभिन्न वैज्ञानिकों के पेंसिल स्केच फोटो बनाना आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साथ ही विषय विशेषज्ञ श्री ए एच जैदी द्वारा फोटोग्राफी का प्रशिक्षण छात्राओं को दिया गया उनके द्वारा लगभग 100 वर्ष पुरानी कैमरे की प्रदर्शनी में रखे गए।

वह उनकी कार्यप्रणाली का प्रशिक्षण एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। छात्राओं ने स्वयं कैमरे का प्रयोग कर फोटो क्लिक करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया व प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक सहभागिता निभाई।

प्राचार्य डॉ संजय भार्गव जी ने छात्राओं की अभिरुचि व उत्साह की सराहना की। महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले अवसरों का लाभ लेने हेतु आव्हान किया। डॉ रघु राज परिहार, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा ने महाविद्यालय द्वारा लगातार छात्राओं में किए जा रहे गुणवत्ता प्रयासों हेतु बधाई दी व छात्राओं को ऐसे अवसरों पर पूर्ण लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।

डॉ सुचिता जैन आईक्यूएसी समन्वयक ने छात्राओं द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाने पर बधाई दी व डाॅ फातिमा सुल्ताना, कार्यक्रम संयोजिका ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ सदस्य डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव, डॉ स्मृति जोहरी, डॉ विकास जांगिड़ व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम काजल राजौरा, शिवानी गोचर द्वितीय व चेतना मीणा और लक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इको फ्रेंडली हस्तशिल्प में प्रथम स्थान प्रियंका मीणा, सृष्टि वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। पेंसिल स्केच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंका मीणा, द्वितीय अमृता कौर व तृतीय स्थान सैयद अख्तर और चेतना मीणा ने प्राप्त किया