एनटीन्यूज़: विधानसभा अध्यक्ष ने जब्त किया भाजपा विधायक का फोन.

विधानसभा प्रदेश का सबसे बड़ा राजनैतिक मंदिर होता है ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी होती है कि सदन के अंदर ऐसा कोई काम ना हो जिससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचे ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष अपनी शक्तियों का पालन करते हुए कार्यवाही भी करते हैं ऐसा ही एक वाक्य आज सामने आया जब एक विधायक का विधानसभा अध्यक्ष ने फोन जप्त कर लिया।

आपको बताते चलें कि विस अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक संजय गुप्ता का मोबाइल जब्त कर लिया। संजय गुप्ता सदन में फोन पर बात कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य विधायकों और मंत्रियों को भी फोन के प्रयोग को लेकर कड़ी चेतावनी देने के साथ ही संसदीय परंपराओं का पालन करने की नसीहत भी दी।

About The Author