October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जानिए क्यों स्टेज़ परफॉर्मेंस के दौरान गायिका मेलेक मोसो ने काटे अपने बाल, देंखे वीडियो

प्रसिद्ध तुर्की गायिका मेलेक मोसो ने महसा अमिनी की मौत के बाद ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के समर्थन में मंच पर अपने बाल कटवाए।

22 वर्षीया को ईरान की विवादास्पद नैतिकता पुलिस ने ठीक से हिजाब नहीं पहनने पर गिरफ्तार किया था। उसके परिवार ने कहा कि उसे पुलिस हिरासत में पीटा गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

मोसो को महिला अधिकारों के समर्थन के लिए जाना जाता है क्योंकि 2020 में संगीतकार को तुर्की में एक बलात्कारी पुलिस अधिकारी की रिहाई की आलोचना करने के लिए मंच से हटा दिया गया था।

मशहूर तर्किश सिंगर मेलेक मोसो (Melek Mosso) ने परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर ही अपने बाल काटे. उन्होंने ईरान में हिजाब पर हो रहे विरोध और महसा अमिनी (Mahsa Amini) की मौत का दुख जताते हुए स्टेज पर अपने बाल काटे।

About The Author