October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

जिलाधिकारी टिहरी नेअटल उत्कृष्ट रा० इंटर कालेज गजा का किया निरीक्षण

Img 20231013 130207

डी पी उनियाल गजा नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने तहसील गजा,नगर पंचायत कार्यालय गजा और पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने तहसील गजा में पहुंच कर सभी पटलों का निरीक्षण किया , तहसीलदार गजा रेनु सैनी ने तहसील के सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

नगर पंचायत गजा कार्यालय में अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान के साथ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली गई। तहसील व नगर पंचायत कार्यालय में सफाई व्यवस्था पर प्रसन्नता जताई।

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज गजा में पहुंच कर कक्षा कक्षों में जाकर छात्र छात्राओं से संवाद भी किया तथा कक्षा कक्षों की स्वच्छता बनाए रखने को कहा,साथ ही प्रयोगशाला कक्ष तथा अन्य कमरों का अवलोकन भी किया गया साथ ही मध्याह्न भोजन की जानकारी ली गई ।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयोगशाला कक्षों को रुचिकर बनाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर उनके साथ तहसीलदार गजा रेनु सैनी, अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान, नगर पंचायत गजा स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर दिनेश प्रसाद उनियाल , इंटर कालेज गजा के प्रभारी प्रधानाचार्य अमर देव उनियाल भी साथ रहे ।

About The Author