नवल टाइम्स न्यूज़, 27 .02. 2023: आज ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं समाजशास्त्र विभागीय परिषद के संयुक्त तत्वाधान में “आधुनिक समाज की ज्वलंत समस्याएं” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को प्रकट करते हुए बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार जातिवाद, अशिक्षा, लैंगिक असमानता ,निर्धनता, पारिवारिक विघटन, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि समस्याओं के कारणों एवं उनके उन्मूलन के उपायों को अपनी लेखनी के माध्यम से प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ सृजना राणा ,डॉ रंजू उनियाल ,डॉ सरिता पंवार शामिल रहे।

निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में से प्रथम स्थान बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी सजवाण ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा संतोषी रही ।तृतीय स्थान बी ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा भूमिका ने प्राप्त किया।