January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ज्वालापुर निवासी युवक को दोस्तों ने मोतीचूर फ्लाईओवर से दिया धक्का, हालत गम्भीर

हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मोतीचूर फ्लाईओवर से एक युवक को धक्का देकर जान से मारने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है।

राहगिरों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए उसे उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स रेफर कर दिया। घटना के सम्बंध में घायल युवक की मां ने दो युवकों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदा नगर आर्यनगर ज्वालापुर निवासी ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि उसका बेटा शुभ चौहान 24 जुलाई की रात करीब साढे आठ बजे धूमने के लिए घर से निकला था, लेकिन रात भर वापस घर नहीं लौटा। 25 जुलाई सुबह करीब चार बजे जिला अस्पताल से सूचना मिली कि शुभ गंभीर हालत में भर्ती है। सूचना पर वह अस्पताल पहुंचीं तो बेटा बेहोशी की हालत में मिला, जिसे हालत बिगड़ने पर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

एम्स में उपचार के दौरान होश में आने पर उसके बेटे शुभने बताया कि वह रात में मोतीचूर फ्लाईओवर पर दोस्तों के साथ गया था। वहीं सत्यम जाट निवासी पीठ पुलिया, जगजीतपुर और नोमान निवासी मोहल्ला कस्साबान, ज्वालापुर एक गाड़ी से पहुंचे। दोनों ने शुभ को घेरकर धमकाया और बाद में फ्लाईओवर से नीचे धक्का दे दिया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

About The Author