हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में सैंट मैरी स्कूल के पास स्थित घर में जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया।
आज सैंट मैरी स्कूल के निकट हरविंदर सिंह, पटवारी के घर मे बहुत ही जहरीला रेसल वाइपर सांप घुस गया। घर के स्वामी द्वारा समाजसेवी तथा व्यापारी नेता विक्की तनेजा जी को सूचना दी गई उन्होंने तुरंत वन विभाग से संतन नेगी जी को सूचित किया।
नेगी जी बिना समय गवाए तुरंत मौके पर पंहुचे और सांप को सुरिक्षत पकड़कर ले गए।
स्थानीय लोगों ने शहर व्यापारमंडल ज्वालापुर का और श्री संतन नेगी जी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।