संजीव शर्मा, हरिद्वार: आज फिर वार्ड में ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास एक और नए वॉटर एटीएम का उद्घाटन वरिष्ठ सम्मानित जनों के द्वारा कराया गया जिसमें वार्ड के सम्मानितजन शामिल रहे |
आज दिनांक 8.10.2023 दिन रविवार को ज्वालापुर स्टेशन ज्वालापुर पर पार्षद अनुज सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठजनों मदनपाल सिंह जी के द्वारा वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया जिसमें ₹1 में 1 लीटर पानी आएगा।
पार्षद अनुज सिंह ने बताया कि सेक्टर 2 बैरियर पर भी कुछ समय पहले एक वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया था जिसका जनता लाभ उठा रही है ।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी कुंवर बाली एडवोकेट सक्सेना जी एडवोकेट सौरभ नितिन मार्टिन स्वदेश चौधरी भानु विशाल मिश्रा सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत कुमार नितिन जैन जितेंद्र, सुरेंद्र उपाध्याय राहुल राघव कपिल मोहन, राज ,आसपास क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे ।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला चाका क्वीली का 13 से19 जनवरी तक होगा आयोजित
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित, एनएसएस स्वयंसेवियों को वितरित किए गए ‘बी’ प्रमाण पत्र
कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में चयन