वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून के नाम उपलब्धियों का सिलसिला जारी है।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार सत्र 2017-19 के लिये महाविद्यालय की एम ए योग विभाग की छात्रा कु किरण तोमर को सर्वाधिक अंक 72% प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक सूची में सम्मिलित किया गया है।
विश्वविद्यालय से प्राप्त सूचना के माध्यम से प्राप्त सूचना के बाद महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
मीडिया प्रभारी,डॉ दीप्ति बगवाड़ी, ने बताया कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह, 6 जुलाई को संपन्न होना है, वहां कुमारी किरण तोमर को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
योग विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री अमित नेगी द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार कुमारी किरण तोमर का जन्म 5 जून 1988 को जौनसार बावर के ग्राम-लाछा, तहसील कालसी (देहरादून) में हुआ। उनके पिता श्री ज्ञान सिंह तोमर भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं एवं माता श्रीमती मीनू तोमर गृहणी हैं।
किरण तोमर अपने माता पिता के साथ रहकर योग प्रशिक्षण शिविर का संचालन करती हैं। महाविद्यालय की अद्भुत प्रतिभाशाली छात्रा रही किरण तोमर की इस सफलता से महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल ने छात्रा किरण तोमर को शुभकामनाएं दी एवं संपूर्ण योग विभाग को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना भी की। योग विभाग के समन्वयक प्रोफेसर राधेश्याम गंगवार ने कहा की कुमारी किरण तोमर व मंजू शर्मा जैसी छात्राएं महाविद्यालय की शान है। हमें इन छात्राओं पर गर्व है, साथ ही उन्होंने योग विभाग के अन्य प्राध्यापक श्रीमती पूजा राघव एवं श्री अनुज जोशी को भी शुभकामनाएं दी।