वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के बी एड विभाग में आज दिनांक 04 नवंबर 2023 को सदनवार तोरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें बी एड प्रशिक्षु छात्र/छात्राओं ने रंग बिरंगे फूलों एवं पत्तियों के द्वारा आकर्षक तोरण बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगायी।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अरविंदो ग्रुप, द्वितीय स्थान पर टैगोर ग्रुप,तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से गांधी एवं विवेकानंद ग्रुप रहे ।
कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक विकासनगर, माननीय श्री मुन्ना सिंह चौहान के द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को उनके द्वारा बनाये गए आकर्षक तोरण की प्रशंसा की एवं उनकी सृजनात्मक अभिव्यक्ति की सराहना की।
उन्होंने छात्रों को उनके अग्रिम अध्यापन जीवन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज एवं राज्य का नाम रोशन करने की प्रेरणा देते हुए छात्रों के मनोबल को बढ़ाया एवं दीपावली की अग्रिम बधाई दी।
कार्यक्रम में डॉ राखी डिमरी, डॉ रुचि बहुखण्डी, श्री जे पी नौगाईं एवं श्री नरेन्द्र लवली, अदिति, कोमल, आर्यन, कृतिका, कनक, रूबी, शिवानी ,उषा, हितेश, सुशील ,आसिफ, तौकीर, रीमा, रीना आदि उपस्तिथ रहे ।