वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में कालसी रोवर इकाई के समन्वयक डॉ विनोद सिंह रावत द्वारा भारत स्काउट गाइड्स के हिमालयन वुड बैच कोर्स को दिनांक 07 मई 2024 से 13 मई 2024 तक राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान पंचमड़ी में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया।
भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड के प्रथम चरण में उत्तीर्ण होने के बाद द्वितीय चरण में एनटीसी पंचमणी के लिए चयनित सदस्यों में डॉक्टर विनोद रावत भी शामिल थे। इस कोर्स में हाइकिंग, गांठें, पट्टी बांधने एवं सामाजिक कार्य करने आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
इस कोर्स में उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा से तीन अन्य प्रतिभागियों, जिनमें डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी, डॉ अखिलेश्वर द्विवेदी एवं डॉ चंद्रप्रकाश नेगी द्वारा प्रतिभाग किया गया। उच्च शिक्षा हिमालयन वुड बैच प्रशिक्षण करने वालों में रोवर से पांच व रेंजर से एक सदस्य का चयन हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक प्राचार्य प्रो जीआर सेमवाल ने कहा कि महाविद्यालय के उन्नयन में इस प्रकार के प्रशिक्षण लेना प्राध्यापक वर्ग द्वारा महाविद्यालय के लिये मील का पत्थर साबित होगा एवं इसका लाभ महाविद्यालय द्वारा सामाजिक सहभागिता में प्रतिभाग करके सिद्ध होगा।
रेंजर प्रभारी डॉ माधुरी रावत ने कहा कि महाविध्यालय के रोवर व रेंजर द्वारा निपुण, राज्यपाल पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार की तैयारी में लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
हिमालयन वुड बैच कोर्स करने से पूर्व बेसिक रोवर / रेंजर कोर्स व एडवांस रोवर/रेंजर्स कोर्स किया जाता है, इनको पूर्ण कर चुके सदस्य ही एच डब्ल्यू बी कोर्स करने के लिए चयनित होते हैं।