वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 26 जुलाई 2023 को प्रात 11:00 बजे कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए शौर्य दीवार पर वीर सेनानियों को स्मरण एवं नमन किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल द्वारा प्राध्यापकों,कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में प्रकाशमान महाविद्यालय शौर्य दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं मोमबत्ती जलाकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गई।
वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफ़ेसर आर एस गंगवार द्वारा अमर शहीदों को याद करते हुए छात्र छात्राओं को कारगिल दिवस के विषय में जानकारी साझा की गई। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रोफेसर अरविंद कुमार अवस्थी, डॉ राखी डिमरी, डॉ रोशन लाल, डॉ आर पी बडोनी, डॉ दलीप भाटिया, डॉ विनोद सिंह, डॉ राजकुमारी, डॉ प्रेम सिंह, डॉ हरीश चंद्र, डॉ मनोरथ नौगाई, श्री राजेश वर्मा, श्री अशोक सिंह कंडारी, श्री थानसिंह।
कार्यक्रम की कवरेज महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी द्वारा की गई।
शौर्य दिवस कार्यक्रम परीक्षा एवं प्रवेश संबंधी कार्यों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय शौर्य दीवार स्थल पर ही संपन्न किया गया। छात्रसंघ पदाधिकारी एवं नव प्रवेशार्थी छात्र-छात्राओं द्वारा शहीदों को याद करते हुए नारे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।