वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें नमन किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।

शीतकालीन अवकाश के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य पद का कार्य देख रहे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गये, साथ ही समस्त कर्मचारी वर्ग को नेता जी द्वारा किए गए त्याग और बलिदान की गाथा से अवगत कराया गया।

उन्होंने बताया कि महान क्रांतिकारी आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के द्वारा दिया गया *जय हिन्द* का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है एवं “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” विश्व प्रसिद्ध नारे के रूप में जाना जाता है।

इसके साथ ही 1942 में जर्मनी में आजाद हिंद फौज के भारतीय सैनिकों द्वारा सुभाष चंद्र बोस को नेताजी की उपाधि दी गई। वे देश के एक बहुत ही महान और वीर नेता थे, जो अपने कड़े संघर्ष के लिए नेताजी के नाम से प्रसिद्ध हुए।

कर्मचारी वर्ग में श्री अरविंद नेगी, श्री अशोक कंडारी, श्रीमती अनीता पंवार, श्रीमती शीतल तोमर, श्री थानसिंह, श्री बलबीर सिंह, श्री सुनील कुमार, श्री दीपक, श्री जय भगवान, श्री नीटू, श्रीमती सविता, श्री सुनील मैठाणी आदि उपस्थित रहे।

About The Author