उत्तराखंड में जौनसार की माटी में जन्मे भारत मां के वीर सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , आजाद हिंद फौज के सिपाही, वीर शहीद केसरी चंद को उनके बलिदान दिवस पर राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक, एनसीसी अधिकारी डॉ अमित गुप्ता एवं छात्र-छात्राओं द्वारा शहीद केसरी चंद को शत शत नमन किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
डॉ गुप्ता ने बताया कि भारत की आजादी के आंदोलन में केसरी चंद की शहादत की गौरव गाथा नौजवानों के लिए प्रेरणात्मक संदेश है। इनकी गौरव गाथा जौनसार क्षेत्र को गर्व से भर देती है ।
उत्तराखंड अपने इस सपूत की शहादत को याद करते हुए, उनके अदम्य साहस को नमन करता है एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार इस सपूत को उनकी शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
छात्र-छात्राओं में सीनियर अंडर ऑफिसर सोनिया भंडारी, अंडर ऑफिसर सूरज, सार्जेंट पारुल, प्रशांत सेमवाल, नितिन, विवेक पाल, निखिल, विशाल चौहान, हिमांशु, जतिन, मोनिका, नेहा, रिया, बिट्टू आदि उपस्थित रहे।