December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डाकपत्थर महाविद्यालय में हुआ एक दिवसीय स्वच्छ्ता कार्यक्रम का आयोजन

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 4 जनवरी 2023 को प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉक्टर आर पी बडोनी के नेतृत्व में स्वच्छता शपथ कराई गई एवं महाविद्यालय में कूड़ा निस्तारण अभियान चलाया गया।

महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर (डॉ) आर एस गंगवार ने समस्त छात्र-छात्राओं/ प्राध्यापक वर्ग एवं कर्मचारी गणों को स्वच्छता शपथ दिलाई एवं महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को स्वच्छता संबंधी संदेश दिया गया।

प्राचार्य उद्बोधन पश्चात उपस्थित लगभग 50 छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में कूड़ा निस्तारण अभियान चलाया, जिसको बाद में एकत्रित करके गड्ढा खोद के दबाया गया। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में प्रकाश डालते हुए समझाया गया कि नमामि गंगे का महत्व स्वच्छ गंगा, स्वच्छ वातावरण एवं स्वस्थ जीवन से है। यदि जल निर्मल एवं स्वच्छ होगा तो इसके प्रयोग उपरांत तन एवं मन भी निर्मल होना स्वाभाविक होगा।

कार्यक्रम में महाविद्यालय मुख्य शास्ता डॉ राखी डिमरी, डॉ देवनानन्द दुर्ग, डॉ डी के भाटिया, सुश्री दीपा, महाविद्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी आदि उपस्थित रहे।

About The Author