वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 26 जनवरी 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य श्री मनमोहन के दिशा निर्देशन में सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय को जगमग लाइटों से प्रकाशमान किया गया तत्पश्चात आज प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान संपन्न करने के उपरांत निदेशक द्वारा जारी किया गया गणतंत्र दिवस पत्र का अध्ययन किया गया।
इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा शौर्य दीवार पर दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करते हुए एन सी सी कैडेट्स द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी। प्रभारी प्राचार्य ने संदेश स्वरूप कहा कि छात्रों द्वारा शिक्षण और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में पूर्णता के साथ सहभाग करना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
छात्र संघ का दायित्व है कि वे महाविद्यालय में समुचित शैक्षणिक वातावरण हेतु महाविद्यालय में वातावरण तैयार कर सहयोग की भूमिका निभाए। शासन द्वारा ड़ाकपत्थर महाविद्यालय का चयन सेंटर ओफ़ एक्सलेन्स बनाने के लिए किया गया है इसलिए समस्त सम्बन्धितों का उत्तरदायित्व ओर अधिक बढ़ जाता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अमित कुमार गुप्ता, एनसीसी अधिकारी द्वारा संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में छात्रसंघ पदाधिकारी अध्यक्ष कु लक्ष्मी वर्मा, उपाध्यक्ष श्री सूरज कुमार, सह सचिव श्री रितिक एवं छात्र प्रतिनिधि श्री मोहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 50 छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की, जिसमें बीए प्रथम वर्ष से छात्र कुणाल ने शहीद चंद्रशेखर आजाद पर देशभक्ति से ओतप्रोत एक कविता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम की समाप्ति पर नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी डॉ आर पी बडोनी द्वारा समस्त प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसके माध्यम से उन्होंने समस्त जनमानस को गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता पर अधिक से अधिक संवेदनशील होने हेतु आह्वान किया। साथ ही छात्र छात्राओं को गंगा की स्वच्छता बनाए रखने हेतु पुरजोर प्रयासों को अमलीजामा पहनाने हेतु प्रेरणादायक संदेश दिया। कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग में डॉ रोशन केस्टवाल, श्री अमित नेगी, डॉ कविता बडोला, डॉ प्रिंसी करणवाल, कर्मचारी वर्ग में श्री राजेश वर्मा, श्रीमती शीतल, श्री बलबीर, श्री अशोक कंडारी, श्री थान सिंह, श्री खजान, श्री सुनील, श्री दीपक, श्री जगदम्बा, श्री नरेन्द्र, श्री नीटू आदि ने सहभाग किया।