नवल टाइम्स न्यूज़:  वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर (veer shaheed kesaree chand government post graduate college dakapatthar) में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉक्टर आर पी बडोनी के नेतृत्व में दिनांक 28 फरवरी 2023 से 2 मार्च 2023 तक तीन दिवसीय चलने वाले योग शिविर व अन्य प्रतियोगी प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

IMG_20230302_172846

मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि दिनांक 28 फरवरी से प्रारंभ कार्यक्रमों में सर्वप्रथम व्यवसायिक पाठ्यक्रम, बी एड एवं योग विभाग के समस्त छात्र छात्राओं को नोडल अधिकारी डॉ बडोनी द्वारा नमामि गंगे की शपथ कराई गई एवं योग विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं ने योग शिविर में प्रतिभाग करके शिविर की गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया।

दिनांक 1 मार्च 2023 को योग शिविर में योग के साथ-साथ व्याख्यानमाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें योग विभाग के विभाग अध्यक्ष योगाचार्य श्री अमित नेगी, योगाचार्या श्रीमती पूजा, योगाचार्य श्री अनुज जोशी द्वारा व्याख्यान दिया गया।

आज बी एड विभाग द्वारा पोस्टर एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं योग विज्ञान विभाग के समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का आयोजन किया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता का विषय गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण रखा गया, साथ ही क्राफ्ट कार्य में प्रयोग में लाई जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों को पुनः प्रयोग में लाकर प्लांटर के रूप में प्रयोग में लाने हेतु कार्य की प्रदर्शनी भी की गई।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्राचार्य द्वारा समस्त व्यवसायिक छात्र छात्राओं को नमामि गंगे के महत्व को समझाते हुए स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर विशेष रुप से ध्यान देने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए।

नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि नमामि गंगे कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन योग शिविर से प्रारंभ होकर पोस्टर एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता पर संपन्न हुआ, साथ ही उनके द्वारा आगामी संपन्न होने वाली कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई।

समापन अवसर पर बी एड विभाग अध्यक्ष डॉ रुचि बहुखंडी, डॉक्टर प्रिंसी, डॉ कविता, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन, योग विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अमित नेगी, श्रीमती पूजा एवं श्री अनुज जोशी उपस्थित रहे।