- अर्थशास्त्र विभाग से मुस्कान तो वाणिज्य विभाग से आमना प्रवीण बनी अध्यक्ष
डा0 संदीप भारदॄाज,एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डाकपत्थर में आज प्रभारी प्राचार्य डॉ (कैप्टन) आशुतोष त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में अर्थशास्त्र विभाग एवं वाणिज्य विभाग के अंतर्गत विभागीय परिषद का गठन हुआ।
विभागीय परिषद बनाने की प्रक्रिया में डॉ मुक्ता डंगवाल, विभाग प्रभारी, अर्थशास्त्र विभाग एवं डॉ विजय सिंह नेगी, विभाग प्रभारी, वाणिज्य विभाग के नेतृत्व में परिषदीय पदाधिकारियों का सफलतापूर्वक चयन संपन्न कराया गया।
जहां अर्थशास्त्र विभाग ने ऑनलाइन मोड के आधार पर अध्यक्ष पद पर मुस्कान बी.ए तृतीय वर्ष ,उपाध्यक्ष पद पर मुस्कान तोमर बी.ए. द्वितीय वर्ष, आशीष बिष्ट बी.ए. तृतीय वर्ष, सचिव पद पर, मानसी गोयल बी.ए. प्रथम वर्ष, सह सचिव पद पर एवं तुषार कपूर बी.ए. प्रथम वर्ष का चयन कोषाध्यक्ष पद हेतु किया गया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं दूसरी तरफ वाणिज्य विभाग में विभागीय परिषद के संयोजक डॉ आर पी बडोनी के सहयोग से लगभग 100 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विभागीय परिषद का गठन हुआ।
जिसमें आमना प्रवीण एम.ए. तृतीय सेमेस्टर अध्यक्ष पद हेतु, सोनिया बी कॉम तृतीय वर्ष, उपाध्यक्ष पद हेतु, मनप्रीत एम.ए. तृतीय सेमेस्टर, सचिव पद हेतु, सूतेज बी कॉम प्रथम वर्ष, सह सचिव हेतु एवं पूजा चौहान बी कॉम द्वितीय वर्ष, कोषाध्यक्ष पद हेतु चयनित हुई। परिषदीय प्रतिनिधि हेतु आदित्य रावत, करण चौहान, शुभांगिनी दत्त, सलोनी, हर्षित, अरुण चयनित हुए।
विभागीय परिषद के गठन के साथ ही दोनों विभागों ने पदाधिकारियों को परिषदीय कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए, आगामी विभाग में होने वाले कार्यकलापों की रूपरेखा सुनिश्चित की, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाना तय हुआ। प्रभारी प्राचार्य डॉ (कैप्टन) आशुतोष त्रिपाठी द्वारा सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए परिषदीय गतिविधियों में सक्रिय रूप से प्रतिभाग करने के लिए प्रेरणा संदेश दिया गया, जिसमें सभी छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं व्यक्तित्व का विकास करने का उचित अवसर प्राप्त हो सकेगा।