वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत दिनांक 24 मार्च 2023 से शुरु दो दिवसीय अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25 मार्च 2023 को जन जागरूकता रैली, शपथ, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटिका आदि के साथ सफल समापन हुआ।
महाविद्यालय संरक्षक, प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में, नोडल अधिकारी डॉ आर पी बडोनी के नेतृत्व में डाकपत्थर महाविद्यालय व एस बी कॉलेज, विकासनगर के लगभग 130 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस में नोडल अधिकारी द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को शपथ कराई गई, स्वच्छता अभियान चलाया गया, व साथ ही हस्ताक्षर अभियान कराया गया। योजना के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि, नगर पालिका अध्यक्ष, विकासनगर श्रीमती शांति जुवाण्ठा की गरिमामय उपस्थिति में गीता भवन चौक विकास नगर से नाव घाट तक मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया।
रैली को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा समस्त दुकानदारों, छात्र छात्राओं को पॉलिथीन उन्मूलन के बारे में समझाया गया, साथ ही गीला व सूखा कूड़ा निस्तारण के महत्व को भी बताया गया। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की गई एवं उनके द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों से निश्चित ही सफल परिणाम प्राप्त होने की संभावना व्यक्त की गई।
प्राचार्य द्वारा गंगा-यमुना नदियों के उद्भव, उपयोगिता एवं आध्यात्मिक व वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में समझाया गया, साथ ही नदियों के स्वच्छ रहने पर स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अनुकूल प्रभावों के बारे में भी समझाया गया।
महाविद्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए बताया कि स्वच्छता सर्वप्रथम घर से शुरू करें,जब घर का वातावरण स्वच्छ होगा तो स्वाभाविक ही आसपास व प्रकृति का वातावरण भी स्वच्छ रखने में हम अपना योगदान दे सकेंगे ।
अभियान के प्रथम चरण पर गीता भवन चौक पर एस बी कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा गंगा स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, साथ ही बाजार में पॉलिथीन उन्मूलन अभियान के अंतर्गत नोडल अधिकारी द्वारा दुकानदारों को कपड़ों के थैले वितरित किए गए। इसके पश्चात हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत समस्त जनमानस को स्वच्छ वातावरण मुख्य रूप से गंगा स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में रैली अभियान नाव घाट पहुंची, जहां डाकपत्थर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया एवं प्राचार्य, मुख्य अतिथि, नोडल अधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व अन्य प्राध्यापक गणों द्वारा यमुना की आरती करके आध्यात्मिक संदेश भी आम जनमानस तक पहुंचाया।
अभियान के समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉक्टर बडोनी ने समस्त छात्र छात्राओं को नमामि गंगे की महत्व से अवगत कराया, साथ ही नदियों के संरक्षण,संवर्धन व स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होने की प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ राकेश मोहन नौटियाल, श्रीमती भावना गर्ग, श्रीमती रीना ठाकुर, श्री जनार्दन नौगांई, श्री महिपाल नेगी, श्री जय कृष्ण भट्ट, श्री अमित सैनी, श्री अशोक कंडारी आदि एवं छात्र छात्राओं में डाकपत्थर महाविद्यालय से कनिका, नीतिका, रूबी, अंजलि, लवली, रोहित, शुभम, जाकिर, आर्यन व एस बी कॉलेज से निशा, स्वाति,भारती, विवेक, अमिता शर्मा, आरती, दीपक, नंदनी, प्रीति आदि उपस्थित रहे।