वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज 26 वें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाविद्यालय के व्यावसायिक बी एड परिसर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शांति जुआंठा, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार श्री हेमचंद सकलानी, एवं ब्लॉक प्रमुख श्री जसविंदर सिंह वार्षिक समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय संरक्षक प्राचार्य प्रो. डॉ. जी. आर. सेमवाल द्वारा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई, तत्पश्चात संस्कृत विभाग की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं रखी गई थी जिसमें प्रतियोगिताओं की शुरुआत लोकगीत, भाषण, नाटक, एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता से की गई। निर्णायक मंडल में बी एड विभागाध्यक्षा डॉ रुचि बहुखंडी, डॉ कविता एवं श्रीमती प्रिंसी कर्णवाल थे।

IMG_20230527_200502

लोकगीत प्रतियोगिता में विज्ञान विभाग ने प्रथम, वाणिज्य विभाग ने द्वितीय एवं कला विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भाषण में विज्ञान संकाय ने प्रथम, वाणिज्य संकाय ने द्वितीय एवं कला संकाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नाटक प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय ने प्रथम, कला संकाय ने द्वितीय, एवं वाणिज्य संकाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय ने प्रथम, वाणिज्य संकाय ने द्वित्तीय एवं कला संकाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

IMG_20230527_200559

कार्यक्रम का संचालन समारोहक व सांस्कृतिक सचिव डॉ दीप्ति बगवाड़ी एवं सह समारोह डॉक्टर मनोरथ नौगाई के द्वारा संपन्न किया गया ।

विज्ञान संकाय, कला संकाय व वाणिज्य संकाय में विज्ञान संकाय के द्वारा चल वैजयंती पर कब्जा किया गया। इसके पश्चात सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं में स्नातक स्तर पर बीएससी थर्ड सेम के विवेक पुरोहित ने 74.2% अंक लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया ।

IMG_20230527_200541

स्नातकोत्तर स्तर में पूनम चौधरी एमएससी गणित की छात्रा ने 79.7% लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया, व्यावसायिक पाठ्यक्रम में बीबीए की छात्रा स्वाति चौहान ने 76.8% अंक हासिल करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त नमामि गंगे,क्रीडा एनएसएस,एनसीसी, रोबरस एंड रेंजर्स के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जौनसारी, गढ़वाली, कुमाऊनी, नेपाली, हिमाचली संस्कृति की छटा बिखेरी गई। बी. बीए की छात्रा दिव्यांशी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

बी एड विभाग के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसका शीर्षक *भ्रष्टाचार मुक्त नव भारत का निर्माण* था। योग विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा योग की सुंदर प्रस्तुति की गई। इसके अतिरिक्त अंशुल कोटनाला, कुणाल, पूजा राजगुरु, एवं पूजा नेगी व अक्षय के द्वारा कविता व एकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई ।

छात्रसंघ पदाधिकारी अध्यक्ष कुमारी लक्ष्मी, सचिव राहुल तोमर, सह सचिव रितिक कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तुषार कपूर एवं कोषाध्यक्ष पुष्पा वर्मा उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्राचार्य महोदय द्वारा प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में मुख्य शास्ता डॉ. राखी डिमरी, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफ गंगवार, प्रोफ.अवस्थी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन, डॉ विजल्वाण , डॉ केष्टवाल, डॉ बडोनी, डॉ नौटियाल, डॉ रुचि सेमवाल, डॉ अशोक, डॉ सुनील, डॉ बंगवाल, डॉ प्रजापति, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ दुर्ग, डॉ श्वेता पांडेय श्रीमती भावना श्रीमती रीना श्रीमती दीपा आदि ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दी।