नवल टाइम्स न्यूज़: आज दिनांक 15.06.2023 को स्वच्छता सप्ताह (12 जून 2023 से 18 जून 2023)के अंतर्गत वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में बी एड ,योगा विभाग के प्रशिक्षु छात्र- छात्राओं व नमामि गंगे योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता सप्ताह बनाते हुए स्वच्छता रैली निकाली।

जिसके मुख्य बिंदु- पॉलिथीन निस्तारण, कूड़ा, प्लास्टिक एवं एकल उपयोग प्लास्टिक के उचित प्रबंधन हेतु आम जनमानस की भागीदारी एवं नवाचारी प्रयास थे।

रैली की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ जी आर सेमवाल ने अपने सम्बोधन के साथ प्रारंभ की। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक ही नही अपितु अपने आस पड़ोस के वातावरण को भी स्वच्छ रखने का सामूहिक प्रयास करना होगा। जब हम अपने घर व समाज को स्वच्छ रखने का प्रयास करेंगें, तभी राष्ट्र भी स्वच्छ बनेगा।

ततपश्चात बी एड विभागाध्यक्षा डॉ रुचि बहुखंडी ने भी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता की शुरुआत हमें स्वयं से करनी है, तथा हमे पूरे वर्ष में 100 घण्टे एवं प्रतिदिन कम से कम 2 घण्टे साफ सफाई के कार्यों में लगाने चाहिए।

तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढाते हुए वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफे.आर एस गंगवार द्वारा छात्र/ छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा आम जनमानस को भी समय समय पर जागरूक करने के लिए कहा।

नमामि गंगे के संयोजक प्रोफे. आर पी बडोनी ने समस्त छात्र छात्राओं को स्वच्छता शपथ करायी व अपने संबोधन में स्वच्छता के लाभ एवं गन्दगी से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में छात्र/छात्राओं को विस्तार से बताया।

अंत में उपस्तिथ सभी प्राध्यापकों के साथ-साथ सभी छात्र/छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक होने एवं आम जनमानस को भी जागरूक करने एवं गन्दगी न करने का प्रण लिया।

स्वछता कार्यक्रम एवं रैली में मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, इग्नू समन्वयक डॉ विनोद रावत, मुख्य प्रशा. अधि. श्री मनमोहन, योग आचार्य श्री अमित नेगी , बीएड प्राध्यापक श्रीमती प्रिंसी कर्णवाल, सुश्री कविता बडोला, श्री जे. पी नौगाईं, श्री अभिषेक गौड़ एवं योग आचार्य श्री अनुज जोशी आदि उपस्तिथ रहे।

छात्र/छात्राओं में हिमांशु, स्वप्निल, रोहित, आर्यन, आसिफ, निखिल, सुशील, अवन्तिका, काजल, शिवानी भट्ट, शिवानी, जैस्मिन, ऋतु, प्रिया, लवली, अदिति आदि उपस्तिथ रहे।

डाकपत्थर महाविद्यालय।