वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डाकपत्थर में आज 15 अगस्त 2023 को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ (डॉ) जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ आर पी बडोनी के नेतृत्व में 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर आर एस गंगवार द्वारा निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड, प्रोफ (डॉ) सी डी सूंठा द्वारा राजकीय महाविद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भेजा गया संदेश पढ़ा गया, जिसमें निदेशक महोदय ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवाओं की राष्ट्र निर्माण में विशेष भूमिका होती है एवं इस वर्ग की ऊर्जा एवं शक्ति का उपयोग सृजनात्मक कार्यों तथा दायित्व बोध की संस्कृति विकसित करने में सभी संस्थाओं को की जानी चाहिए, आदि पर विशेष जोर दिया गया।
उन्होंने अपने संदेश में स्पष्ट रूप से कहा की राष्ट्र के विकास एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हम सबका व्यक्तिगत उत्तरदायित्व है। एक सुदृढ़ एवं मजबूत राष्ट्र के निर्माण में निष्काम भाव से कर्मशील रहकर अपनी श्रेष्ठतम कार्य क्षमता का प्रदर्शन कर अपना सर्वोत्तम योगदान देने हेतु समर्पित रहना चाहिए।
इसके पश्चात छात्र वर्ग में श्री आशीष बिष्ट द्वारा सभी युवा वर्ग को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया एवं अपने से संबंधित समस्त कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न करने का आह्वान भी किया। कुमारी रावी गर्ग द्वारा स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई। शिक्षा संकाय से अंजलि गार्गी द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
संबोधन समाप्ति पर प्राचार्य द्वारा समस्त प्राध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को अनुशासन, इमानदारी, समर्पण, सहयोगपूर्ण वातावरण बनाते हुए अपने-अपने कार्यों को विधिवत संपन्न करने हेतु संदेश दिया। संस्था के हित में हम सबको अपने दायित्व हेतु गंभीर होना होगा। अंत में प्राचार्य ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को बताया कि विद्यार्थियों में एकरूपता के लिए महाविद्यालय में ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
इसके पश्चात महाविद्यालय परिवार द्वारा शौर्य दीवार पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह के समापन पर नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी डॉ आर पी बडोनी द्वारा महाविद्यालय प्रांगण से यमुना बैराज तक महाविद्यालय परिवार के साथ तिरंगा रैली निकली गई, इसके पश्चात यमुना तट पर तिरंगा झंडा के साथ सेल्फी लेने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर अरविंद अवस्थी, डॉ राखी डिमरी, डॉ रोशन केस्टवाल, डॉ विजय बहुगुणा, डॉ सुशील कगड़ियाल, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ निरंजन, श्री अशोक, डॉ सुनील, डॉ मनोरथ, डॉ कविता, श्रीमती प्रिंसि, श्री अमित, श्री अनुज, छात्र संघ पदाधिकारी श्री राहुल, कुमारी लक्ष्मी, श्री हर्ष, कर्मचारी वर्ग में श्री राजेश वर्मा, श्रीमती अनीता,श्रीमती शीतल, श्री थान सिंह, श्री अशोक कंडारी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
विहिप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बर जिहादी हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की हस्तक्षेप की मांग–बजरंग दल का व्यापक आक्रोश प्रदर्शन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में हुआ स्व० इंद्रमणि बडोनीजी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कॉलोनी निर्माण का लगाया आरोप